img-fluid

साइकिल से ट्यूशन जा रहे 10वीं के छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

June 16, 2023

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापटला जिले (Bapatla district) में शुक्रवार को कुछ लोगों ने 10वीं कक्षा के एक छात्र को जिंदा जला दिया. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह ट्यूशन (Tution) के लिए जा रहा था. पीड़ित की पहचान 15 साल के यू अमरनाथ के रूप में हुई है. पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन (police administration) में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद छात्र को गंभीर हालत में गुंटूर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना सुबह तड़के उस समय हुई, जब वह साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रहा था. इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रेडलापलेम के पास रोक लिया. देखते ही देखते उसके ऊपर पेट्रोल डालना शुरू कर दिया और फिर आग के हवाले कर दिया. आग लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए.


जैसे ही अमरनाथ के ऊपर माचिक की तीली जलाकर फेंकी वैसे ही वह चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग बुझते ही उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. दम तोड़ने से अपने बयान में लड़के ने पुलिस को बताया कि वेंकटेश्वर रेड्डी और कुछ अन्य लोगों ने उसे आग के हवाले किया. इस बीच, अमरनाथ के दादा रेड्डैया का कहना है कि हत्या के लिए अमरनाथ की बहन को परेशान करने वाला लड़का जिम्मेदार है.

उनका कहना है कि अमरनाथ ने कुछ दिन पहले इन लोगों की डांट लगाई थी क्योंकि वे उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहे थे. अमरनाथ ने आरोपी से कॉलेज के लगातार चक्कर लगाने को लेकर पूछताछ की थी. इसी कॉलेज में उसकी बहन पढ़ती थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह उसके हत्थे नहीं चढ़ रहा है.

Share:

  • आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

    Fri Jun 16 , 2023
    नई दिल्‍ली: आदिपुरुष फिल्‍म (Adipurusha Film) आज देशभर में रिलीज हो गई है. फिल्‍म की रिलीज के साथ ही इसका विरोध भी शुरू (protest started) हो गया है. हिन्‍दू सेना की तरफ से इस फिल्‍म का विरोध किया जा रहा है. उनका कहना है कि फिल्‍म में भगवान श्रीराम (lord shriram) का मजाक उड़ाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved