img-fluid

10वीं के छात्र अब नहीं पढ़ेंगे लोकतंत्र का चैप्टर, ऊर्जा स्रोत भी सिलेबस से हटा

June 01, 2023

नई दिल्ली: केमेस्ट्री में पढ़े जाने वाले पीरियोडिक टेबल, लोकतंत्र और सोर्स ऑफ एनर्जी यानी ऊर्जा का स्रोत, ये कुछ ऐसे टॉपिक हैं, जिन्हें 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को नहीं पढ़ना होगा. दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 10वीं क्लास की किताबों से इन टॉपिक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. देशभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में NCERT की किताबों से पढ़ाया जाता है. कहा गया है कि सिलेबस में ये कटौती छात्रों पर से बोझ कम करने के लिए की गई है.


NCERT ने इससे पहले 10वीं क्लास की किताब से ‘थ्योरी ऑफ एवोल्यूशन’ हटाया, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ. वहीं, अब NCERT की नई किताबों को देखने से पता चलता है कि सिलेबस में और भी कटौती की गई है, जिसमें पीरियोडिक टेबल के टॉपिक को हटाना भी शामिल है. 10वीं की साइंस की किताब से हटाए गए चैप्टर्स में पर्यावरणीय स्थिरता और ऊर्जा के स्रोत जैसे टॉपिक्स भी हैं. लेटेस्ट कटौती के बाद 10वीं के छात्रों के लिए लोकतंत्र, लोकतंत्र की चुनौतियों और राजनीतिक दलों पर चैप्टर भी हटा दिए गए हैं.

क्यों हटाए गए ये टॉपिक्स?

NCERT का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों पर से बोझ हटाना जरूरी है. टॉपिक्स का ज्यादा कठिन होना, कंटेट को एक से ज्यादा बार होना और वर्तमान हालात के हिसाब से कंटेट का गैरजरूरी होना, ये कुछ ऐसे कारण हैं, जिनके चलते NCERT ने इन चैप्टर्स या कहें इन पर आधारित टॉपिक्स को सिलेबस से हटा दिया है. हालांकि, छात्रों इन टॉपिक्स के बारे में पढ़ सकते हैं, मगर इसके लिए उन्हें संबंधित सब्जेक्ट को 11वीं में चुनना होगा.

Share:

  • मणिपुर जातीय हिंसा की न्यायिक और सीबीआई जांच जांच कराने का ऐलान किया अमित शाह ने

    Thu Jun 1 , 2023
    इंफाल । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को मणिपुर में महीने भर से चली आ रही (Ongoing for A Month in Manipur) जातीय हिंसा (Caste Violence) की न्यायिक जांच (Judicial Probe) हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश से (By A Retired Chief Justice of the High Court) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved