img-fluid

पहली से 8वीं तक के बच्चों की नहीं लगाई जाएं कक्षाएं; पीएस को सिफारिश

October 05, 2020

भोपाल। पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने की अटकलों के बाद बाल आयोग ने स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी) जारी की है। आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी को पत्र लिखकर शुरू होने वाली कक्षाओं के संबंध में भी एसओपी जारी की है। योग ने कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए पहली से आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं नहीं लगाए जाने की सिफारिश की है। वहीं आयोग ने हायर क्लासेस में भी केवल बोर्ड एग्जाम वाली कक्षाएं ही संचालित करने की बात कही है। आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने बताया कि आयोग ने यह एसओपी पेरेंट्स, टीचर्स, डॉक्टर्स और एजुकेशन एक्सपर्ट से सुझाव लेकर तैयार की है। प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में की गई तैयारियों का निरीक्षण अधिकारियों से करवाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूल कोविड-19 गाडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं। आयोग ने स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक समिति गठित करने के लिए कहा।

Share:

  • हल्के बादलों की आवाजाही ने बढ़ाई उमस

    Mon Oct 5 , 2020
    भोपाल। मौसम लगातार बदल रहा है। रात और सुबह के समय जहां हल्की ठंड का एहसास होने लगा है, वहीं दिन में हल्के बादलों की आवाजाही से उमस बढ़ गई। आज सुबह से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा। कुछ समय बादल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved