img-fluid

पंजे के निशानों ने साबित की तेंदुए की मौजूदगी

June 16, 2023

  • आर्मी इलाके में मूवमेंट के नए प्रमाण मिले
  • 8 मई से अब तक 15 घरेलू जानवरों का शिकार…

इंदौर (Indore)। आर्मी इलाके में तेंदुए का मूवमेंट जारी है। इस बारे में नए प्रमाण सामने आए हैं। पंजे के निशानों ने एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी साबित कर दी है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य क्षेत्र से सटे रहवासी इलाके में अलर्ट जारी करते हुए रहवासियों को सजग और सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

महू फारेस्ट के रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि आर्मी वार कॉलेज एवं एमसीटी के अधिकारियों ने वन विभाग को सूचित किया कि आर्मी कैंपस के आसपास तेंदुए का मूवमेंट हुआ है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर लगभग 2 घंटे तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तेंदुए के पंजे के नए निशान पाए गए, जिसने एमसीटी के अधिकारियों की बात को सही साबित कर दिया।


40 दिन पहले पता चला था मूवमेंट का
लगभग 40 दिन पहले 8 मई को तेंदुए के नए मूवमेंट का पहली बार पता चला था। तब से अभी तक महू के जंगलों से लेकर जानापाव पहाड़ी के आसपास के वन्य क्षेत्र में लगभग 15 मृत बकरी, गाय के अवशेष मिले हैं, जिससे साबित होता है कि तेंदुआ इस इलाके में है।

वन विभाग के पास ड्रोन कैमरे भी
वन्यजीवों की गतिविधियों और उनकी मौजूदगी पर नजर रखने के लिए वन विभाग के पास स्वचालित नाइट विजन, यानी रात में भी फोटो क्लिक करने वाले कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरे भी हैं। इनका इस्तेमाल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान किया जाता है।

Share:

  • आरएसएस लगाएगा योग जत्रा, 18 को होगा आयोजन

    Fri Jun 16 , 2023
    योग की विधाओं के साथ-साथ बीमारियों से कैसे बचे विषय पर लगेगी प्रदर्शनी, आहार की जानकारी भी देंगे इंदौर (Indore)। युवाओं को योग से जोडऩे और विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योगासनों के माध्यम से दूर करने के लिए शहर में योग जत्रा का आयोजन किया जा रहा है। आमतौर पर होने वाले योग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved