img-fluid

आज से 15 दिन सीएलसी राउंड, कॉलेज पहुंचने पर मिल जाएगा एडमिशन

July 16, 2025

  • निजी कॉलेजों में एडमिशन का टोटा, छात्रों के प्रवेश का इंतजार

इंदौर। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया का सीएलसी राउंड आज से शुरू हो रहा है। यह 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इसमें उन छात्रों को राहत रहेगी, जिन्होंने अभी तक एडमिशन नहीं लिया या जिन्हें अपनी पसंद का कॉलेज नहीं मिला था। निजी कॉलेज संचालकों को इस बात की राहत मिल गई कि उनकी खाली सीटों पर अब छात्र संख्या में बढ़ोतरी होगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 16 से 31 जुलाई कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड की शुरुआत हो रही है।

वर्तमान में निजी कॉलेजों की 60 फीसदी या इससे ज्यादा सीटें खाली हैं। अब इनके संचालकों को थोड़ी राहत मिलेगी। आज से विद्यार्थी जिन्हें बीए, बीकॉम, बीएससी आदि विषयों में एडमिशन लेना है, वह सीधे कॉलेज जाकर खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर देख सीधे आवेदन करेंगे और दोपहर तक उनकी सूची भी जारी कर दी जाएगी। प्रवेश निर्धारित होने के बाद विद्यार्थी को 24 घंटे में शुल्क जमा करना होगा। यह राउंड 31 जुलाई तक जारी रहेगा।


जांच कर करें आवेदन एवं शुल्क जमा
विद्यार्थी एवं अभिभावकों चाहिए कि वह जिस भी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है, वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों- प्रोफेसर की योग्यता क्लासरूम एवं अन्य सुविधाएं खासकर मान्यता संबद्धता आदि मामलों को सुनिश्चित कर लें, ताकि प्रवेश मिलने के बाद विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों में दिक्कतें ना हो।

विद्यार्थियों को लुभाने के जतन
निजी कॉलेज संचालक यूजी फस्र्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन और जतन करने में लगे हुए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनके यहां प्रवेश ले सकें। विद्यार्थी व अभिभावक भी निजी कॉलेज संचालकों के इस बर्ताव को भाप नहीं पाते, जो आगे जाकर परेशानी का कारण बनता है।

Share:

  • CM मोहन यादव आज से स्पेन यात्रा पर, दुबई दौरे को बताया ऐतिहासिक रूप से सफल

    Wed Jul 16 , 2025
    भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 16 से 19 जुलाई तक स्पेन (Spain Tour) के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री स्पेन प्रवास के दौरान मैड्रिड (Madrid) में आयोजित इंवेस्ट इन मध्य प्रदेश बिजनेस फोरम (Invest in Madhya Pradesh Business Forum) को संबोधित करेंगे और उद्योग, पर्यटन, खेल, संस्कृति तथा फिल्म निर्माण से जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved