
इंदौर। इंदौर औद्योगिक विकास निगम ने हाल ही में मुख्यमंत्री की अगुआई में महाराष्ट्र के निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के लिए महानगर पुणे में रोड शो किया था। इस दौरान निवेशकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने की सहमति दी है। पुणे के लगभग 80 प्रतिशत निवेशकों ने एमपी में उद्योग लगाने के लिए इंदौर- पीथमपुर इंडस्ट्रियल झोन को ही अपनी पहली और आखिरी पसंद बताया है।
इसी माह 22 जनवरी को फार्मास्युटिकल्स, ऑटोमोबाइल, आईटी कम्पनी सहित अन्य मल्टीनेशनल कम्पनियों का गढ़ बन चुके महानगर पुणे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो के दौरान मैराथन मीटिंग में वहां के निवेशकों के साथ वन -टू-वन चर्चा कर उन्हें एमपी में निवेश करने का जहां बुलावा दिया, वहीं अगले माह 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया। इसके पहले एमपीआईडीसी के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की निवेश संवर्धन प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी देने के साथ ही निवेशकों को एमपी में दी जाने वाली औद्योगिक सुविधाओं और अन्य रियायतों के बारे में हाईटेक प्रेजेंटेशन भी दिया।
सीएम ने इनसे वन-टू-वन चर्चा कर न्योता दिया
एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अलग- अलग सेक्टर्स से सम्बंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा कर निवेश करने सहित इनवेस्टर्स समिट में भोपाल आने का जिन प्रतिनिधियों को न्योता दिया, उनमें डॉक्टर अभय फिरोदिया, विवेक श्रीवास्तव, संविद गुप्ता, आकाश पासी, इंद्रनील चितले, मनोज शर्मा, राहुल धूत, रजनीकांत बेहरा, मनोहर मुकुंद जगताप, नचिकेत साहू सहित रियल एस्टेट के सुशील कुमार पुरुषोत्तम देशमुख, श्रीपाद उदय कनिटकाव, मनोज खरत मोल, दीपक जोशी, अनमोल पालिया, जुगलकिशोर असावा जैसी कार्पोरेट जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हैं, जिन्हें भी आमंत्रित किया है।
16 उद्योग 3520 करोड़ रुपए
का निवेश कर 5 हजार 270 बेरोजगारों को रोजगार देंगे
फोर्स मोटर्स 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी तो वंही सुजलॉन एनर्जी कम्पनी 900 करोड़, गेटवे डिस्ट्रीपाक्र्स 500 करोड़, जेडएफ ग्रुप 150 करोड़, चितले बंधु फर्म 100 करोड़, फैबयॉन टेक्सटाइल्स 100 करोड़ , धूत ट्रांसमिशन 100 करोड़, आरएसबी ट्रांसमिशन 100 करोड़, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज 100 करोड़ , महाराष्ट्र हाउसिंग कार्पोरेशन 100 करोड़ , सिनेडॉट इंटरटेनमेंट 100 करोड़, बेरिकेप इंडिया 100 करोड़, खरतमोल पाइप्स 55 करोड़, स्पेशलिटी केमिकल्स 50 करोड़, कोथार्ज एग्रीटेक 40 करोड़, शेलके ग्रुप 25 करोड़। 3520 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली यह 16 कम्पनियां 5270 बेरोजगारों को रोजगार देंगी।
आईटी कम्पनी 500 करोड़ रुपए का निवेश कर 2000 युवाओं को रोजगार देंगी
इन सभी 16 उद्योगों के अलावा आईटीईएस, ईएसडीएम, एव्हीजीसी सहित जीसीसी सेक्टर्स से सम्बंधित आईटी कम्पनियों के सात प्रस्ताव मिले हैं। निवेश की सहमति देने वाली यह आईटी कम्पनी लगभग 500 करोड़ रुपए का निवेश कर 2000 बेरोजगारों को रोजगार देंगी। इस तरह 16 उद्योग और लगभग 7 आईटी कंपनी कुल 4020 करोड़ का निवेश कर 7270 बेरोजगारों को रोजगार देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved