img-fluid

भागीरथपुरा की सारी गलियों में ड्रेनेज लाइनों की सफाई

December 31, 2025


पूरे शहर के अफसरों के साथ-साथ संसाधन झोंके, हर गली की लाइनों की सफाई

इंदौर। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में गंदे और केमिकलयुक्त पानी (Chemical-laden water) के कारण कई लोगों की मौत के बाद जागे नगर निगम (Municipal council) के अफसरों ने आज सुबह भागीरथपुरा की कई गलियों में ड्रेनेज लाइनों (Drainage lines) की सफाई का अभियान बड़े पैमाने पर चलाया। इसके लिए ड्रेेनेज सफाई करने वाली की छोटी रिक्शाओं से लेकर अन्य संसाधन लगाए गए।


करीब 40 से ज्यादा गलियों में यह अभियान जारी रहा। पीने के पानी में ड्रेनेज लाइनों का पानी मिलने की शिकायतों के चलते नगर निगम के अपर आयुक्त नरेंद्र पांडे और ड्रेनेज विभाग के कई अफसरों की टीम आज सुबह 7 बजे से भागीरथपुरा क्षेत्र की अलग-अलग गलियों में पहुंची और ड्रेेनेज लाइनों की सफाई का अभियान हर गली में शुरू कर दिया। करीब 20 से ज्यादा छोटी रिक्शाएं ड्रेेनेज साफ करने में लगाई गई थीं और साथ ही कई कर्मचारियों को भी तैनात कर कार्य कराए जा रहे थे। कई क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइनों की सफाई के दौरान बड़े पैमाने पर गाद निकल रही थी, जिसे डंपरों में भरवाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा था। कई अन्य झोन के ड्रेनेज कर्मचारियों की पूरी टीम आज भागीरथपुरा में झोंक दी गई थी, ताकि सारी ड्रेनेज लाइनें साफ हो सकें। अधिकारियों की टीम वहां चल रहे कार्यों की मानीटरिंग कर रही थी।

अस्पतालों में मरीजों के परिजनों से हो रहा है बुरा व्यवहार
इन्दौर। भागीरथपुरा क्षेत्र में आज फिर महापौर पुष्यमित्र भार्गव अफसरों के साथ पहुंचे तो उन्हें कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ रहवासियो ने भी शिकायत की कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ राशि जमा कराने को लेकर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को अस्पतालों के सीएमओ से बात करने को कहा।

Share:

  • छिंदवाड़ा : घर में 'गंदगी' कर देते थे पिता, कलयुगी बेटे ने पहले मारे थप्पड़, फिर कर दी हत्या

    Wed Dec 31 , 2025
    छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक जघन्य वारदात सामने आई है. यहां के थाना चांद इलाके में एक बेटे (son) ने अपने बुजुर्ग पिता (father) की लाठियों से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह शारीरिक कमजोरी के कारण घर में गंदगी कर देते थे. पुलिस ने मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved