
- निगम आयुक्त, महापौर ने भी सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
- शहर में अभी भी नहीं हो रही शहर में सफाई-पुराने शहर में कचरा नहीं उठ रहा
उज्जैन। आज सुबह चक्रतीर्थ क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया और पुराने में सफाई की कमी है तथा कचरा नहीं उठ रहा है। नगर निगम द्वारा सफाई में नंबर दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में ऊँची पायदान पर आने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रही है और इसी के चलते स्वच्छता अभियान अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा हर शनिवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शहरवासियों की सहभागिता से श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को श्रमदान कार्यक्रम के तहत सुनहरी घाट से लेकर चक्रतीर्थ तक नगर निगम महापौर सहित नागरिकों नेक श्रमदान करते हुए मार्ग को साफ एवं स्वच्छ किया।