img-fluid

रविवार को मनेगा स्वच्छता दिवस, PM मोदी की श्रमदान करने की अपील

September 28, 2023

नई दिल्ली: 1 अक्टूबर को देश में स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता दिवस पर देश की जनता से एक घंटे श्रमदान की अपील की है. पीएम ने आने वाले रविवार को सुबह 10 बजे लोगों से मिलकर एक घंटे के लिए श्रमदान करने को कहा. उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपने शहर के नदी, नाले पार्क समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई करने की अपील की.

रविवार यानी 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता को लेकर बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसको लेकर पीएम ने ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में साफ सफाई के सभी कामों को किया जाएगा. जिसमें सार्वजनिक जगहों से कचरा हटाना, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत के साथ ही जगह जगह पेड़ लगाए जाएंगे, लोगों को स्व्च्छता की शपथ दिलाई जाएगी साथ ही स्वच्छता दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा और भी सार्वजनिक हित के कामों को किया जाएगा.


अब तक करीब 3.5 लाख जगह चिन्हित
पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव विनी महाजन के मुताबिक सभी स्थानीय शहरी निकाय और ग्राम पंचायत सफाई के लिए जगहों का चयन करेंगे. सभी जगह एक मानचित्र पर उपलब्ध होंगे जिन्हें स्वच्छता ही सेवा- सिटिजन पोर्टल https://swachhatahiseva.com/ पर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 3.5 लाख जगहों को चिन्हित किया जा चुका है, जहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.

प्रशासन की अनुमति से निजी संगठन कर सकेंगे कार्यक्रम
इसके अलावा NGO/ RWA और निजी संगठन भी यूएलबी/जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. अभियान में हिस्सा लोग सफाई स्थल से तस्वीर लेकर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे साथ ही आधिकारिक हैशटैग: : #SwachhBharat, #SwachhataHiSeva और हैंडल्स @SwachhBharatGov, @swachhbharat पर भी शेयर कर सकते हैं.

2014 में पीएम ने दिया था स्वच्छता का संदेश
गौरतलब है कि आज से 9 साल पर 2014 में पीएम मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया था. जो देखते ही ही देखते एक मिशन में बन गया. लोगों ने पीएम के इस संदेश का स्वागत किया था. तबह से हर साल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

Share:

  • बख्तरबंद बनियान-हेलमेट-स्पेशल हेडफोन, महिला सैनिकों के लिए पहला बुलेटप्रूफ बॉडी कवच

    Thu Sep 28 , 2023
    नई दिल्ली: मैदान-ए-जंग में दुश्मन पर गोलाबारी करते बख्तरबंद वाहन तो आपने ज़रूर देखे होंगे, और रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भी बख्तरबंद वाहनों का खूब इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन क्या आपने कभी बख्तरबंद बनियान के बारे में सुना है? हम बात कर रहे हैं ‘Armored Vests’ यानि सैनिकों के लिए बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved