
पटना । राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में (In favour of the Grand Alliance in Bihar) स्पष्ट जनादेश आने वाला है (Clear Mandate is going to Come) ।
मनोज झा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “मैं अमित शाह की तरह मशीनों के अंदरूनी सिस्टम से परिचित नहीं हूं। मशीनें या जो लोग उन्हें नियंत्रित करते हैं, वे मेरे नियंत्रण में नहीं हैं।” एनडीए की ओर से बंपर बहुमत के दावों पर चुटकी लेते हुए सांसद झा ने कहा, “परिणाम आने दीजिए, अभी ये सब कयासबाजी है। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो तस्वीर साफ हो जाएगी ।”
उन्होंने कहा, “महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है, उसे पहले ही घोषित किया जा चुका है। इसलिए ऐसे काल्पनिक सवालों पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।” राजद सांसद ने कहा, “जनता ने इस बार मन बना लिया है। जनता के जनादेश के आधार पर मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि महागठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलने वाला है।”
पहले चरण की वोटिंग पर बात करते हुए राजद सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के भविष्य के लिए मतदान कर दिया है। उन्होंने कहा, “पहले चरण में ही बिहार ने अपना फैसला सुना दिया है। लोगों ने महागठबंधन को मौका देने का मन बना लिया है। दूसरे चरण में भी यही जोश देखने को मिलेगा।”
मनोज झा ने आगे कहा कि जब 14 नवंबर को नतीजे आएंगे, तो जो आवाज आप सुनेंगे, वह उसी जनादेश की गूंज होगी। बिहार ने इस बार रोजगार, शिक्षा और बेहतर शासन के नाम पर वोट दिया है और जनता अब किसी भ्रम में नहीं है। बिहार की सियासत अब 14 नवंबर के नतीजों पर टिकी है, जब यह तय हो जाएगा कि जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है या फिर महागठबंधन पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved