img-fluid

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के लिए जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग मुख्य कारण – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

September 01, 2025


शिमला । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukkhu) ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के लिए (For Floods in Himachal Pradesh) जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग मुख्य कारण हैं (Climate Change and Global Warming are the main Reasons) । उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कहा, “मैं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री से बात करना चाह रहा था, लेकिन वे बाहर थे, क्योंकि हमें इसके कारण भी ढूंढने होंगे। इसके पीछे कोई एक कारण नहीं है। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग इसके मुख्य कारण हैं। आने वाले समय में अन्य पहाड़ी प्रदेश या पूर्वोत्तर राज्य इसे झेलेंगे और फिर आने वाले समय में इसका नुकसान सभी को झेलना पड़ेगा। इस ओर एक विस्तृत योजना बननी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञों की राय ली जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, सतर्क रहें और नदी-नालों के पास जाने से बचें। मुख्यमंत्री ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सभी लोग सावधानी बरतें और एक-दूसरे की मदद करें।

उनका आज कुल्लू जिला जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द कर चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से शिमला लौटना पड़ा। उन्होंने शनिवार को चंबा और कांगड़ा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल पूरे हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है, मैं सलाह देना चाहूंगा कि नदी और नालों के किनारे न जाएं… यदि कोई पर्यटक यहां आने में रुचि रखते हैं तो वे उन्हीं स्थानों पर जाएं जहां नदी या नालों का प्रभाव नहीं हैं।

Share:

  • पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खाली किया सरकारी आवास, ये होगा नया ठिकाना

    Mon Sep 1 , 2025
    नई दिल्ली। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Former Vice President Jagdeep Dhankhar) ने अपना सरकारी आवास आज खाली कर दिया है। उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के एक महीने के बाद धनखड़ ने अपना सरकारी आवास खाली किया है। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved