
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 214 अंक और निफ्टी 60 अंक उपर उठकर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की बदौलत कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214 अंक यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 38,434.72 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 59 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 11,371.60 अंक पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप 0.57 फीसदी बढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप ने 1.41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। आज जिन कंपनियों के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया उनमें एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी प्रमुख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और टीसीएस मैं सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को बीएसई 394.40 अंक यानी 1.02 फीसदी नीचे 38,220.39 पर और निफ्टी 98.80 पॉइंट या 0.87 फीसदी नीचे 11,309.60 पर बंद हुआ था। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.17 फीसददी की बढ़त के साथ 46.85 अंक ऊपर 27,739.70 पर बंद हुआ था। इसके अलावा अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.40 फीसदी ऊपर के साथ 158.41 अंक बढ़त के साथ 11,477.00 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.32 फीसदी बढ़त के साथ 10.66 पॉइंट ऊपर 3,385.51 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved