img-fluid

जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, कई जगहों पर खिसके पहाड़; 3 से 4 लोगों की मरने की खबर

August 26, 2025

डोडा। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई हिस्सों में जमकर बारिश (Rain) हो रही है। मंगलवार को डोडा जिले (​​Doda District) के भलेसा इलाके में बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 3 से 4 लोगों की मरने की खबर सामने आई है। कई घर पानी में बह गए हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात पूरी तरह ठप हैं। जगह-जगह भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।


लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिस वजह से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम सामान्य होने तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें। प्रशासन ने कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे को भूस्खलन के चलते बंद कर दिया है। रियासी जिले के सीला गांव के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर मलबा और पत्थर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर दिया है।

Share:

  • इंदौर शहर के नौलखा स्थित आर के हॉस्पिटल की काली करतूत, मृतक बेटी के इलाज पर मंगवाई दवाइयाँ

    Tue Aug 26 , 2025
    इंदौर: इंदौर शहर (Indore City) के आर के हॉस्पिटल (RK Hospital) में इन दिनों मरीजों (Patients) से अधिक पेशा बसूलना, छोटे छोटे इलाज के नाम पर हजारों और लाखों का बिल बन जाता है. शहर के नवलक्खा चौराहे (Navlakha Square) पर रहने वाले रमेश जायवाल (Ramesh Jaiwal) द्वारा बताया गया है, की मेरी बेटी छाया जायवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved