img-fluid

हिमाचल के मणिकर्ण घाटी में फटा बादल, कई घरों में भरा पानी

July 06, 2022

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Manikaran Valley of Kullu) में बुधवार सुबह बादल फटने से यहां के गांव में पानी भर गया और जगह-जगह सड़कें और इलाके जलमग्न हो गए, जबकि एक पुल टूटने की खबर है। घटना में कुछ लोगों के बहने की भी आशंका है। राहत एवं बचाव जारी है।

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley of Kullu) के चोज इलाके में सुबह 5 बजे करीब बादल फट गया है। बादल फटने के कारण नाले के साथ लगते घरों को भी खासा नुकसान हुआ है। चोला नाला पार्वती नदी से जुड़ा हुआ है। बादल फटने से गांव की ओर जाने वाला एक मात्र पुल इसकी चपेट में आ गया है।



राहत और बचाव कार्य के तहत स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहा है। सूबे में जहां-जहां पिछले दो-तीन से लगातार बारिश हो रही है, वहां के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन ने अपनी टीमों को भेज दिया है। बादल फटने से मणिकर्ण के चोझ में पार्वती नदी में बाढ़ आ गई। जिससे भारी नुकसान हुआ है. नदी अभी भी उफान पर है।

Share:

  • एयरफोर्स अग्निवीरवायु ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन खत्‍म, रिकॉर्ड 7.4 लाख आवेदन हुए दर्ज

    Wed Jul 6 , 2022
    नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 24 जून से 05 जुलाई तक जारी रहे हैं. इसके लिए एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें सभी जरूरी जानकारियां दर्ज हैं. वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved