img-fluid

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, जीवा नाले में आया सैलाब; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

June 25, 2025

डेस्क। देश में मॉनसून (Mansoon) की एंट्री के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश (Rain) देखने को मिल रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने के कारण इलाके के जीवा नाले में सैलाब आ गया, इस कारण प्रशासन द्वारा आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इलाके में पार्वती नदी भी अपने उफान पर है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम, हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।


प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को एहतियाती रूप से सावधान रहने को लेकर चेतावनी जारी की गई है, साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वो नदी-नालों के किनारे न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी पर ध्यान दें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है। बता दें कि मॉनसून का कहर इन दिनों हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मॉनसून का भीषण कहर गुजरात में भी देखने को मिल रहा है। यहां गुजरात के 26 जिले भारी बारिश के कारण प्रभावित है।

Share:

  • ऋषभ पंत ने ICC रैंकिंग में रच दिया इतिहास, ये काम तो MS धोनी भी नहीं कर पाए

    Wed Jun 25 , 2025
    डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भले ही इंग्लैंड (England) के खिलाफ लीड्स टेस्ट (Leeds Test) 5 विकेट से हार गई हो, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) का जलवा बरकरार है। उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। हालांकि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved