img-fluid

कुल्लू के श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर फटा बादल, बाढ़ आने से हाई अलर्ट

August 13, 2025

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुई हैं. पहली घटना बठाहड़ क्षेत्र और दूसरी श्रीखंड महादेव भीम डवारी इलाके में ऊंची पहाड़ियों पर हुई. श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई. फिलहाल मौके की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. बागीपुल बाजार को खाली करा लिया गया है. प्रशासन ने लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है.

बादल फटने से बंजार की तीर्थन नदी में आई बाढ़ से बठाहड़ क्षेत्र में चार काटेज और तीन से चार वाहन बहने की सूचना मिली है, जबकि बागीपुल के गानवी में पुल बहा, कई दुकानों और मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. गानवी बस अड्डे में पानी भर गया है. साथ में छह से अधिक दुकानें और मकान में रखा सामान नष्ट हो गया है.


वहीं बादल फटने की दूसरी घटना श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर हुई. बादल फटने के बाद कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई. जलस्तल बढ़ने से बागीपुल बाजार को खाली कराना पड़ा. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि दोगड़ा पुल भी टूटा है. कई गांवों से उनके पास फोन आ रहे हैं. उन गांवों का संपर्क टूट गया है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपील की कि लोग तीर्थन नदी के पास न जाएं. बठाहड़ की तरफ से तीर्थन नदी में बाढ़ आई है और औट तक हाई अलर्ट जारी किया गया है.

Share:

  • 13 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Wed Aug 13 , 2025
    1. कर्नाटक : BJP का कांग्रेस पर 3000 वोट खरीदने का आरोप, EC से की शिकायत, कहा- इसी वजह से जीते थे सिद्धारमैया भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) पर वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद लहार सिंह सिरोया (BJP MP Lahar Singh Siroya) के आरोप हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved