
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुई हैं. पहली घटना बठाहड़ क्षेत्र और दूसरी श्रीखंड महादेव भीम डवारी इलाके में ऊंची पहाड़ियों पर हुई. श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई. फिलहाल मौके की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. बागीपुल बाजार को खाली करा लिया गया है. प्रशासन ने लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है.
बादल फटने से बंजार की तीर्थन नदी में आई बाढ़ से बठाहड़ क्षेत्र में चार काटेज और तीन से चार वाहन बहने की सूचना मिली है, जबकि बागीपुल के गानवी में पुल बहा, कई दुकानों और मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. गानवी बस अड्डे में पानी भर गया है. साथ में छह से अधिक दुकानें और मकान में रखा सामान नष्ट हो गया है.
वहीं बादल फटने की दूसरी घटना श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर हुई. बादल फटने के बाद कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई. जलस्तल बढ़ने से बागीपुल बाजार को खाली कराना पड़ा. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि दोगड़ा पुल भी टूटा है. कई गांवों से उनके पास फोन आ रहे हैं. उन गांवों का संपर्क टूट गया है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपील की कि लोग तीर्थन नदी के पास न जाएं. बठाहड़ की तरफ से तीर्थन नदी में बाढ़ आई है और औट तक हाई अलर्ट जारी किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved