img-fluid

मध्यप्रदेश के कई जिलों में छाए बदल, रात का तापमान बढ़ा; अगले चार दिन शीतलहर से राहत

November 25, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार नवंबर ने ही सर्दी (Winter) के हालात बिगाड़ दिए। लगातार 15 दिन चली शीतलहर (Cold Wave) ने लोगों को दिसंबर जैसा मौसम नवंबर में ही महसूस करा दिया। राहत की बात यह है कि अब अगले चार दिन शीतलहर का असर नहीं रहेगा। प्रदेश कई जिलों में बदल छाए रहे। साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर से प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बादल छाए रहे। इससे दिन के तापमान में गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बादलों के कारण दिन ठंडा हुआ है, लेकिन रात का तापमान अभी स्थिर रहेगा।


हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सामान्य से पहले हुई बर्फबारी का सीधा असर मध्यप्रदेश पर पड़ा। बर्फीली हवा की मार से भोपाल में 1931 के बाद सबसे लंबी 15 दिन शीतलहर चली। रात का तापमान भी गिरकर 5.2°C तक पहुंच गया, जो नवंबर का रिकॉर्ड न्यूनतम है। फिलहाल हवा का रुख बदलने से उत्तर की ठंडी हवा का प्रवाह रुक गया है। इसी कारण पिछले तीन दिनों से प्रदेश में कहीं भी शीतलहर नहीं चली। यही स्थिति अब चार दिन और बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड फिर करवट ले सकती है।

Share:

  • PAK की न्यूक्लियर सीक्रेट्स बेच रहा था डॉ. कादिर, फिर मुशर्रफ ने किया...

    Tue Nov 25 , 2025
    वाशिंगटन । अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआई के पूर्व ऑपरेशंस चीफ जेम्स लॉलर (james lawler) ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम (nuclear program) को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके मुताबिक, पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कादिर खान (Nuclear scientist Dr. Abdul Qadeer Khan) अन्य देशों को परमाणु तकनीक और सीक्रेट बेच रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved