img-fluid

मिथुन चक्रवर्ती के घर पर छाए संकट के बादल! अवैध निर्माण को लेकर BMC ने भेजा नोटिस

May 18, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी (BJP) नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को BMC से नोटिस मिला है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के मलाड इलाके के एरंगल गांव में एक प्लॉट पर बिना इजाजत ग्राउंड फ्लोर पर कुछ निर्माण करवाया है. इसी को लेकर BMC ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. हालांकि अभी तक एक्टर की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती को मिले नोटिस के बाद अब यह बताना होगा कि निर्माण को क्यों नहीं गिराया जाना चाहिए. अगर वह जवाब नहीं देते या सटीक कारण नहीं बता पाते तो बीएमसी ने साफ साफ कहा है कि वह इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे. इतना ही नहीं, बीएमसी ने एक्टर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.


क्या चलेगा बीएमसी का हथौड़ा?
यह सिर्फ एक मामला नहीं है. BMC ने मड इलाके में 100 से ज्यादा अवैध निर्माण पकड़े हैं. इनमें कुछ ऐसे बंगले भी शामिल हैं जो गलत नक्शे के आधार पर बनाए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि वे मई के आखिर तक इन सभी अवैध इमारतों को गिराने की तैयारी में हैं. इसका मतलब साफ है कि एक बार फिर बीएमसी का बुलडोजर कई अवैध निर्माण पर चल सकता है.

बीएमसी ने मुंबई नगल निगम अधिनियम की धारा 351(1ए) के तहत मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि कारण बताओ नोटिस उन्हें 10 मई को भेजा गया था जिसमें एक्टर को 1 हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया था. एक्टर को बताना है कि आखिर अवैध निर्माण क्यों नहीं गिराया जाना चाहिए.

नागरिक अधिकारियों ने बताया कि एरंगल गांव में हीरा देवी मंदिर के पास जांच के दौरान कई अवैध निर्माण मिले. वहां दो से ज्यादा मेजेनाइन फ्लोर वाली इमारतें, एक ग्राउंड फ्लोर की बिल्डिंग और ईंट, लकड़ी, कांच और एसी शीट से बनी तीन अस्थायी झोपड़ियां पाई गईं. ये सब बिना इजाजत बनाए गए थे.

Share:

  • आंखों के कैंसर से पीड़ित बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

    Sun May 18 , 2025
    रेटिनो ब्लास्टोमा पर पीडि़त बच्चों के लिए बड़ी राहत इन्दौर, प्रदीप मिश्रा। आंखों के कैंसर से पीडि़त बच्चों की जांच और इलाज के लिए परिजनों को अब न तो रुपयों की व्यवस्था के लिए चिंतित या परेशान होना पड़ेगा, न ही इलाज के लिए बच्चों को चेन्नई या हैदराबाद जाना पड़ेगा, क्योंकि अब इस जानलेवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved