img-fluid

सेहत के लिए बेहद लाभकारी है लौंग, रोजाना सेवन करने से मिलेंगें ये गजब के फायदें

October 29, 2021

मसाले खाने को स्वादिष्ट बनाने के ही नहीं बल्कि सेहत से जुड़ीं कई परेशानियों को भी ठीक करते हैं। जैसे, लौंग का इस्तेमाल खाने के साथ चाय को स्वादिष्ट बनाने में भी किया जाता है। लौंग कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और जिंक (sodium and zinc) जैसे खनिज से भरपूर होता है। लौंग और इससे तैयार तेल को कई बीमारियों में औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है। पुरुषों के लिए खासकर लौंग (cloves) लाभदायक होता है। लौंग के कई फायदे हैं।

दांत दर्द में राहत
लौंग खाने से दांत का दर्द ठीक होता है। लौंग में दर्द को शांत करने वाले गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपके दांत में दर्द हो तो लौंग को अपने दांत के बीच में दबाकर रखें।

यौन स्वास्थ्य बढ़ाए
पुरुषों के लिए लौंग खाने का एक फायदा यह है कि इससे उनके यौन स्वास्थ्य में सुधार होता है। इसे कभी-कभी कामोद्दीपक या कामोत्तेजना बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

इंफेक्शन को दूर करता है
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण (Anti-bacterial and anti-microbial properties) होते हैं। जिसका मतलब है कि यह बैक्टीरिया (bacteria) या अन्य सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रमण से बचाव प्रदान कर सकता है। स्किन पर कहीं इंफेक्शन होने पर गुस जगह पर लौंग का पेस्ट लगाने की सलाह दी जाती है।

एसिडिटी में राहत
सुबह खाली पेट लौंग के सेवन करने से पाचन संबंधी समस्या दूर हो जाती है। लौंग पाचन एंजाइम के स्राव को बढ़ाते हैं, जो डाइजेशन प्रॉब्लम्स (digestion problems) को रोकने या ठीक करने में कारगर है।



पिंपल्स को ठीक करने में कारगर
आपको अगर ऑयली स्किन (oily skin) की वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं, तो आपको लौंग का पेस्ट एलोवेरा जेल में डालकर पिंपल्स पे लगाना चाहिए। इससे पिंपल्स ठीक हो जाते हैं।

मुंह की बदबू को दूर करें
आपके मुंह से अगर सुबह उठने पर बदबू आती है या मसूड़ों में दर्द रहता है, तो आप रोजाना एक लौंग को अपने मुंह में दबा लें, इससे धीरे-धीरे मुंह से बदबू आनी बन्द हो जाएगी।

पेट का अल्सर
पेट के अल्सर के इलाज में लौंग काफी मदद कर सकता है। यह अल्सर आमतौर पर पेट की सेफ्टी लेयर के कम हो जाने के कारण हो जाते हैं, जिसमें लौंग खाने से फायदा होता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली

    Fri Oct 29 , 2021
    पणजी । भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Indian Tennis player) और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस (Leander Paes) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सदस्यता ग्रहण की    (Joins) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में आयोजित एक औपचारिक समारोह में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। हालांकि कोलकाता में पैदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved