
नई दिल्ली । दिल्ली-लखनऊ हाइवे(Delhi-Lucknow Highway) पर पुलिस ने बदमाशों (Police caught the miscreants) से जिन चार युवकों को छुड़ाया, उनके पेट में सोना(Sleeping on the stomach) है और वे अब यह सोना उगल(Gold spew) रहे हैं। अब तक सोने के नौ कैप्सूल निकल चुके हैं। प्रत्येक कैप्सूल का वजन 30 ग्राम है। अभी तक पौने तीन सौ ग्राम सोना पेट से निकल चुका है, जो जारी है। शुक्रवार को दुबई और सऊदी से लौटे छह युवकों और कार चालक का अपहरण हुआ था, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुक्त कराया था। अब पुलिस चारों युवकों के पेट से सोना निकलवाने की कोशिश में ही नहीं जुटी बल्कि इस गुत्थी को भी सुलझाने में जुट गई है कि आखिर ये युवक कस्टम को चकमा देकर कैसे आए?
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी नावेद और जाहिद सऊदी से और शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन, जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर दोपहर करीब चार बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुराने टोल के पास पहुंचे पांच-छह बदमाशों ने ओवर टेक करके छह युवक और चालक को अगवा कर लिया। बदमाश सभी को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रौंडाझौड़ा चौकी क्षेत्र के भय्या नगला के पास जंगल में फार्म हाउस के पास ले गए थे। बदमाशों को सूचना थी के दुबई और सऊदी से लौटे युवकों ने अपने पेट में सोना छिपा रखा है। वहां बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया था।
तभी चालक जुल्फेकार किसी तरह आरोपियों से चंगुल से भाग निकला और ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दे दी। बाद में पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी की बदमाश बंधकों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को एसएसपी सतपाल अंतिल व एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के निर्देश पर दुबई से लौटे चार युवकों का एक्स-रे कराया। एक्सरे में दुबई से लौटने वाले मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन व जुल्फिकार के पेट में सोना डिटेक्ट हुआ।
दुबई से वाया मुम्बई फ्लाईट से दिल्ली उतरे थे तस्कर
मुरादाबाद के टांडा के जिन चार युवकों के पेट में सोना मिला है। वह चारों दुबई से लौटे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फिकार दुबई में ही काम करते हैं। वहां से चारों पेट में सोना छिपाने के बाद तस्करी कर टांडा ला रहे थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ये चारों युवक दुबई से पहले मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से फ्लाईट लेकर दिल्ली पहुंचे। उसी समय सऊदीसे नावेद और जाहिद सीधी फ्लाईट से दिल्ली उतरे थे। सभी छह युवक टांडा के ही थे और टांडा का ही चालक जुल्फेकार कार लेकर उन्हें मिल गया। इसलिए एक ही कार से टांडा लौट रहे थे। तभी उनका अपहरण हो गया।
तस्करों ने पूरे सिस्टम की खोल दी पोल
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराए गए टांडा निवासी चार तस्करों ने पेट में सोना छिपाकर जिस तरह से लाया उससे पूरे सिस्टम की पोल खुल गई है। कहने को एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहते हैं। कस्टम से लेकर सीआईएसएफ सुरक्षा में तैनात रहता है। एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाती है। इतना होने के बाद भी दुबई से लौट रहे चार युवक पहले मुम्बई पहुंचे और फिर वहां से दिल्ली एयरपोर्ट पर आकर बाहर निकल गए। किसी को उनके पेट में सोना होने की भनक तक नहीं लगी। यदि मूंढापांडे थाना क्षेत्र में युवकों का अपहरण न हुआ होता तो शायद पुलिस को भी इसकी भनक न लगती। कुल मिलाकर इन चार तस्करों ने सिस्टम के ढुलमुल रवैये और लापरवाही की पोल खोल दी है।
मुरादाबाद के रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में खाड़ी देशों से तस्करी कर सोना लाने वाला गिरोह काम कर रहा है। दर्जनों युवक इस गिरोह से जुड़े हुए हैं। लेकिन सामान्य तौर पर देखने में यही लगता है कि भारत, सऊदी अरब और दुबई में सोने की कीमत लगभग बराबर ही है। यहां से कुछ हजार सस्ता सोना ही खाड़ी देशो में मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आभूषण व्यापार से जुड़े लोगों ने बताया कि खाड़ी देशों में जो सोना मिलता है उसकी गुणवत्ता भारत से बेहतर होती है। इसके अलावा वहां से जब तस्करी करके सोना लाया जाता है तो 14 फीसदी जीएसटी नहीं देनी पड़ती है। ऐसे में यदि एक युवक आधा किलो सोना भी लाता है तो उसकी कीमत 50 लाख रुपये होती है।
सामान्य तरीके से लाने पर इसके लिए उसे 57 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि जीएसटी देनी पड़ेगी। जब तस्करी करके यही सोना लाया जाता है तो सात लाख रुपये बच जाता है। इसके अलावा सोने के कीमत में जो अंतर होता है उसको मिला लें तो आधा किलो सोना लाने पर 7 से 8 लाख रुपये बचता है। एक युवक एक बार में 600 ग्राम से 900 ग्राम तक सोना अपने पेट में छिपा कर लाता है। इस हिसाब से एक बार में वह 12 से 14 लाख रुपये तक का काम करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved