उन्होंने आगे कहा, ”हम पंजाब के हक़ के लिए लड़ जाएंगे और तभी आपके सारे मसलों का समाधान होगा। आप खुद सोचिए, आपकी विधानसभा में कानून पास होते हैं तो गवर्नर उसे लेकर बैठ जाते हैं।फिर क्या फायदा हुआ? अगर आप हमें 13 सांसद देंगे तो आपके बिल को रोकने की किसी गवर्नर की हिम्मत नहीं होगी और अगर ऐसा हुआ तो गर्वनर के घर के बाहर सभी 13 सांसद भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। केजरीवाल ने जनता से कहा, आपके 8 हजार करोड़ रुपये लेकर केंद्र सरकार बैठी हुई है। विकास के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार लेकर बैठी है, उनकी हिम्मत कैसे हुई।”
दिल्ली के सीएम ने कहा, ”ये पंजाब के लोगों का हक है। आपका हक है, आप कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। इन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक दिए, उससे मोहल्ला क्लीनिक बनने थे। इनकी हिम्मत इसलिए हो गई पैसे रोकने की क्योंकि लोकसभा में हमारे पास सांसद नहीं हैं। हम कमजोर हैं, हमारे हाथ को आप मजबूत करें फिर पंजाब के अंदर के मसलों पर हस्तक्षेप करने की केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी।”












