
नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) चोटिल हो गए हैं. उनके पैर में चोट आई है. इसके इलाज के लिए वह जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (Sawai Mansingh Hospital) पहुंचे थे. हॉस्पिटल से इलाज के बाद निकलते हुए गहलोत का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. गहलोत को ये चोट सीएम आवास में टहलने के दौरान लगी थी. इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही थी, जिसे अधिकारियों ने अब नकार दिया.
अशोक गहलोत से पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी चोटिल हो गई थीं. 27 जून को उनके चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी. इस लैंडिंग में ममता बनर्जी को चोट लगी थी. उनके घुटने और कमर के पीछे वाले हिस्से में चोट लगी थी. इसके बाद वह हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल से निकलते वक्त ममता भी व्हील चेयर पर दिखी थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved