
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में चुनाव प्रचार सोमवार शाम को थम गया। अब 5 फरवरी यानी कल वोटिंग गहै जिसके बाद 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बीच सीएम आतिशी (CM Atishi) ने कालकाजी (Kalkaji) से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (BJP candidate Ramesh Bidhuri) के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी (Manish Bidhuri) अपने 3-4 अन्य लोगों के साथ जेजे कैंप, गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहे थे। हमारी शिकायत के बाद उन्हें पुलिस उठा ले गई है। मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी।
सीएम आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार शाम 6 बजे के बाद साइलेंस पीरियड के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनुमति नहीं है। हमें सूचना मिली थी कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का कोई व्यक्ति जेजे कैंप, गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहा है। हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी 3-4 अन्य बाहरी लोगों के साथ यहां बैठा था। मैंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। पुलिस उन्हें ले गई है,मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और कालकाजी विधानसभा के निवासियों के अलावा किसी और को यहां अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें कि कालकाजी विधानसभा सीट से इस बार आतिशी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर रमेश बिधूड़ी हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अल्का लांबा मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। रमेश बिधूड़ी पहले दिल्ली के सांसद भी रह चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद अब उन्हें मैदान में विधानसभा का टिकट देकर फिर से मौका दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved