img-fluid

CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

September 07, 2021

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उन पर FIR दर्ज हुई थी. रायपुर की एक अदालत के सामने उन्हें इस मामले में पेश किया गया है.

मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिडको की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद उन्हें 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यहां नंद कुमार बघेल ने कहा कि मैं जमानत याचिका प्रस्तुत नहीं करूंगा. मैं इस मामले की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ बघेल के पिता की कथित टिप्पणी पर विवाद के बाद यह कार्रवाई हुई है.

कानून से ऊपर नहीं है कोई- मुख्यमंत्री
उन पर FIR के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह इस तरह की टिप्पणियों से ‘आहत’ हैं और कहा कि उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके 86 साल के पिता कानून से ऊपर नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ तौर पर कहा था कि पिता से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से थे और यह बात सभी को पता है.


सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल (86) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. मुख्यमंत्री के खिलाफ इस मुद्दे पर भाजपा के उग्र होने पर शनिवार को ब्राह्मण समुदाय ने रैली निकाली और नंद कुमार बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उनके ऊपर 153-आ और 505-1, (ख) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

क्या बोले थे नंदकुमार बघेल
नंद कुमार बघेल ने हाल ही में यूपी दौरे के दौरान ब्राह्मणों को विदेशी बताया था. लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार. जिस तरह अंग्रेज देश छोड़कर गए थे उसी तरह ब्राह्मण भी यहां से जाएंगे. या तो ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें.

Share:

  • काबुल में ‘पाकिस्‍तान विरोधी रैली’ पर तालिबान की फायरिंग, ISI चीफ के खिलाफ चल रहा था प्रदर्शन

    Tue Sep 7 , 2021
    डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में पाकिस्तानी विरोधी रैली (Anti-Pakistan Rally) को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने गोलियां चलाई हैं. दरअसल, अफगानिस्तान में पाकिस्तान (Pakistan) के हस्तक्षेप को लेकर लोगों ने इस्लामाबाद (Islamabad) के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वहीं, इस प्रदर्शन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved