
नई दिल्ली। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य को विभाजित करने की कोशिशें कर रही हैं। समाज के सभी वर्गों को मौजूदा स्थिति का समाधान खोजने के लिए एकजुट रहना चाहिए।
एक कार्यक्रम में सोमवार को सिंह ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों को राजनीतिक ही रहने दें, लेकिन जब मुद्दा राष्ट्रीय या राज्य की एकता का हो तो सभी मतभेदों को खारिज कर देना चाहिए। यह समय आपस में लड़ने-झगड़ने का नहीं है। साथ ही कहा कि उनकी सरकार सभी रचनात्मक आलोचना, सलाह और सुझावों का स्वागत करती है।
तांगखुल नगाओं ने अपने इलाकों में रैलियों या आंदोलन पर लगाई रोक
मणिपुर में सबसे बड़े नगा समुदाय तांगखुल नागाओं के कई प्रमुख संगठनों ने कहा कि वे मौजूदा संघर्षों को लेकर अपने इलाकों में किसी भी रैली या आंदोलन की अनुमति नहीं देंगे। यह कदम राज्य में अलग प्रशासन की मांग को लेकर कुकी संगठनों के 29 नवंबर को राष्ट्रव्यापी रैलियों के आह्वान के मद्देनजर उठाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved