img-fluid

BMC चुनाव में महायुति की बड़ी जीत पर CM फडणवीस का पहला रिएक्शन, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष को किया फोन

January 16, 2026

मुंबई। बीएमसी चुनाव (BMC Elections) में बीजेपी (BJP) और महायुति की बड़ी जीत से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) बेहद खुश नजर आ रहे हैं। BMC चुनाव में महायुति की जीत से गदगद सीएम फडणवीस ने मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम (BJP President Amit Satam) को फोन किया। वीडियो कॉल पर बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि अमित बहुत बधाई आपको। कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। बहुत अच्छा किया आपने। बहुत जबरदस्त।

देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई और महाराष्ट्र की जनता को भी बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास के लिए वोट दिया। उन्होंने की बीजेपी की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। बता दें कि मुंबई में पहली बार बीजेपी का मेयर बनने जा रहा है। बीजेपी पहली बार बीएमसी में बड़ी जीत दर्ज की है।


  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शाम करीब 7 बजे नागपुर पहुंचेंगे, जहां वे नगर निगम चुनावों में महायुति की बड़ी जीत के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। इस दौरान कई मुद्दे पर दोनों नेताओं से बातचीत हो सकती है।

    वहीं, महाराष्ट्र असेंबली स्पीकर राहुल नार्वेकर ने वोटर्स को धन्यवाद दिया। राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को मुंबई के वोटर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “यह जनादेश मुंबई के विकास के लिए दिया गया है। हमने मेट्रो रेल नेटवर्क, कोस्टल रोड और ट्रांस हार्बर लिंक जैसे ज़रूरी प्रोजेक्ट्स उन्हें देकर मुंबई के लोगों का भरोसा जीता है और यह जनादेश शहर के विकास के लिए मुंबई के लोगों की इच्छा को दिखाता है।

    बता दें कि बीजेपी ने BMC में 136 वार्ड पर चुनाव लड़ी, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) ने 89 वार्ड पर उम्मीदवार खड़े किए। गठबंधन ने वार्ड 145, 167, 211 और 212 में उम्मीदवार नहीं खड़े किए, और वार्ड 34, 173 और 225 में दोस्ताना मुकाबला देखने को मिला। दूसरी तरफ शिवसेना (UBT) ने 164 वार्ड, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 52 वार्ड और NCP (शरद पवार गुट) ने 12 वार्ड पर चुनाव लड़ा था।

    Share:

  • India achieves remarkable feat... 67% surge in exports to China, these are the items sent to the Dragon

    Fri Jan 16 , 2026
    New Delhi: Despite tariff pressures and global tensions, India is making progress in the export sector. India recorded a spectacular surge during the month of December. According to data released by the Ministry of Commerce on Thursday, India has shown tremendous growth in exports to China. In December alone, India’s exports to China increased by […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved