
नई दिल्ली । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Congress leader Gaurav Gogoi) को लेकर शुक्रवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक (Indian Citizen) नहीं हैं। सरमा ने कहा, ‘मेरे पास सबूत है कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं हैं। हम जांच कर रहे हैं कि उन्होंने वहां (पाकिस्तान) 15 दिनों तक क्या किया। पाकिस्तान में कोई पर्यटन स्थल नहीं है। वहां केवल आतंकवादी अड्डे हैं। 100 फीसदी पुष्टि हो चुकी है कि वह वहां गए थे, लेकिन 15 दिनों तक उन्होंने वहां क्या किया? यह बड़ा सवाल है।’ उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और गौरव गोगोई भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता करते हैं।
सरमा और गोगोई के बीच इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी खींचतान देखने को मिली। दोनों नेताओं ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके एक-दूसरे पर तंज कसे हैं। यह राजनीतिक विवाद पंचायत चुनावों के दौरान सामने आया है। इसने राज्य के राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है, जिससे कड़ा चुनावी मुकाबला होने की संभावना है। सीएम सरमा ने कुछ दिनों पहले भी गोगोई से सवाल किया था कि उन्होंने लगातार 15 दिनों तक पाकिस्तान का दौरा क्यों किया और इसका क्या उद्देश्य था? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या गोगोई की पत्नी भारत में काम करते हुए पाकिस्तान स्थित किसी एनजीओ से वेतन लेती हैं? उन्होंने गोगोई की पत्नी और 2 बच्चों की नागरिकता की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी।
असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान
असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसक घटनाओं की खबरें आईं। इस बीच, दोपहर साढ़े तीन बजे तक करीब 56.41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में सुबह साढ़े 7 बजे मतदान शुरू हुआ जिसका समापन शाम साढ़े 4 हुआ। हालांकि जो लोग कतार में खड़े थे, वे वोट डाल पाएंगे। पहले चरण में 44.66 लाख पुरुष और 44.93 महिलाओं समेत 89.59 लाख से अधिक लोग मतदान करने के लिए पात्र रहे। मतदान के लिए 12,916 केंद्र बनाए गए। लखीमपुर जिले में सबसे अधिक 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि डिब्रूगढ़ में सबसे कम 45 फीसदी मतदान हुआ है। सीनियर अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं और कुछ मतदान केंद्रों पर थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved