img-fluid

CM हिमंत सरमा ने की सांसद गोगोई के लोकसभा में दिए बयान की निंदा, बोले-वह कभी भी भारत छोड़ सकते हैं

July 30, 2025

नई दिल्‍ली । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Congress MP Gaurav Gogoi) की निंदा की है। उन्होंने जोरहाट सांसद पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद पाकिस्तान की तरफ से बोल रहे हैं। असम सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि गोगोई की पत्नी और दोनों बच्चों के पास विदेशी नागरिकता है। वह किसी भी समय भारत छोड़ सकते हैं।

असम मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, “जोरहाट से हमारे सांसद ने संसद में जो भाषण कल दिया, उसने यह संदेह से परे साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान की ओर से बोलते हैं। उनका गुप्त दौरा और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान से निकट संबंध बहुत कुछ बयां करते हैं। वह असम के लिए कलंक है और गर्वित भारतीयों के आत्मसम्मान के साथ विश्वासघात किया है।”


गौरतलब है कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के दौरान गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर पूछे गए सामान्य सवालों के जवाब भी नहीं दिए। इसके अलावा गोगोई ने इस हमे और ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर सरकार की कथित चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए इसकी जिम्मेदारी से दूर भागने का आरोप लगाया था।

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक की नैतिक जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “हाल में जो युद्ध हुआ वह सूचना का युद्ध था। हम दुनिया को सच्चाई की सूचना देना चाहते थे। लेकिन कुछ ताकतें झूठ फैला रही थीं। इस चर्चा का मकसद है कि सच्चाई सदन में आनी चाहिए। राजनाथ सिंह जी ने बहुत सी सूचनाएं दी, लेकिन रक्षा मंत्री होने के नाते यह नहीं बताया कि पहलगाम में आतंकी कैसे आ गए? आतंकवादियों ने कैसे वहां पहुंचकर लोगों की हत्या की?’’

आपको बता दें मुख्यमंत्री सरमा बीते कुछ महीनों से गोगोई पर लगातार हमलावर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है।

Share:

  • फ्रांस के बाद इस देश ने की फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयारी, हमास के सामने रख दीं शर्तें

    Wed Jul 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । ब्रिटेन(Britain) के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर(Prime Minister Keir Starmer) ने मंगलवार को कहा कि यदि इजरायल(israeli) ने गाजा में युद्धविराम(ceasefire) की दिशा में कदम नहीं उठाया तो ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा। स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने संबोधन में हमास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved