img-fluid

बिहार यात्रा में फिसली CM स्टालिन की जुबान, राहुल की जगह बोले राजीव गांधी, BJP-TVK ने ली चुटकी

August 29, 2025

नई दिल्ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एमके स्टालिन (MK Stalin) बुधवार को बिहार दौरे पर थे। उन्होंने बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ उसी जीप पर सवार होकर वोटर अधिकार यात्रा में शिरकत की। बाद में उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित किया, जहां उनकी जुबान फिसल गई। दरअसल, जब स्टालिन कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक द्वारा आयोजित रैली में बोल रहे थे, तो उन्होंने इस वोटर अधिकार रैली के आयोजकों के तौर पर नाम गिनाते हुए गलती से राहुल गांधी की जगह उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी का नाम ले लिया।

बाद में स्टालिन के भाषण को उनके सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया। हालांकि, डीएमके की टेक्निकल टीम ने इस गलती को नोटिस किया और उसे सुधारा; पार्टी के तकनीकी विशेषज्ञों ने उस हिस्से पर ‘राहुल गांधी’ कहने के लिए एक पैच लगाया लेकिन यह पैच वीडियो के बाकी हिस्सों से मेल नहीं खा रहा है। उन्हें अभी भी वीडियो में मेरे भाई राजीव गांधी कहते हुए सुना जा सकता है।


TVK ने ली चुटकी, DMK मौन
पिछले साल बनी पार्टी अभिनेता विजय की TVK ने भी अंकल स्टालिन कहकर इस गलती पर चुटकी ली है। फिलहाल डीएमके की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि स्टालिन ने अपने भाषण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए कहा कि जब जब देश मे राजनीतिक संकट आता है, क्रांति बिहार से ही शुरू होती है और इस बार राहुल गांधी जनता के वकील बन कर गरीबो, दलितो और वंचितों की आवाज बन कर सामने आये हैं।

स्टालिन ने क्या-क्या कहा?
स्टालिन ने कहा कि बिहार जयप्रकाश नारायण और लालू प्रसाद की धरती है। मेरे पिता करुणानिधि एवं लालू प्रसाद एक दूसरे के गहरे मित्र थे और कभी बिहार की पहचान लालू प्रसाद के नाम से होती थी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद पर भाजपा ने बहुत सारे मुकदमे लादे लेकिन वह झुके नही और संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव से भी बिहार के नागरिकों को बहुत उम्मीद है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हजार किलोमीटर से चल कर बिहार आया हूँ क्योंकि पूरे देश की नजर इस समय बिहार पर है। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के वोट चोरी का पर्दाफाश कर रहा है और यह बात पूरे देश मे फैल रही है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। स्टालिन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की नींव पटना में पड़ी थी और तब भाजपा ने इसे हल्के में लिया था लेकिन उसी गठबंधन ने भाजपा के 400 सीटों के दावे को 240 पर ला कर छोड़ दिया था।

भाजपा का तंज और वार
इस पर विपक्षी भाजपा और तमिल अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी टीवीके ने सीएम पर पलटवार किया है। भाजपा नेता अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर स्टालिन की गलती वाले वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, तमिलनाडु में तिरु @mkstalin की सरकार पैचवर्क और धोखे पर फलती-फूलती है। बिहार जाकर कागज़ पर लिखे नाम को गलत पढ़ना एक बात है, लेकिन इसे ठीक करने की बेताब कोशिश और भी ज़्यादा चौंकाने वाली है।

Share:

  • सनी लियोनी ने मां बनने के लिए चुकाई बड़ी कीमत

    Fri Aug 29 , 2025
    मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने सरोगेसी के अनुभव के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सरोगेट मां (surrogate mother) को इतनी मोटी रकम मिली कि वह अपना घर बनवा पाई और अपनी शादी का खर्च उठा पाई। सनी अपने पॉडकास्ट में सोहा अली खान के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved