
भोपाल: मध्य प्रदेश मुफ्त स्कूटी योजना (MP Free Scooty Scheme) के अंतर्गत आज 7832 विद्यार्थियों को स्कूटी बांटी गई है. स्कूटी का ये तोहफा एमपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों (MP board 12th class students) को दी गई है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray International Convention Centre) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 12वीं में उत्तीण छात्रों को स्कूटी की राशि वितरित की गई है. इसके साथ ही 20 लाख छात्राओं को सैनिटेशन और हाईजीन के लिए 61 करोड़ की राशि भी जारी की गई है.
मध्य प्रदेश के हजारों छात्र छात्राओं को आज स्कूटी मिली है. ये स्कूटी उन्हीं स्टूडेंट्स को मिली है जिन्होंने 12 वीं में उत्तीण किया है यानी की अपने स्कूल में टॉप किया है. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने खुद विद्यार्थियों को उनकी पसंद की स्कूटी का तोहफा दिया है. वहीं एमपी के बाकी स्कूडेंट्स को स्कूटी की राशि ट्रासंफर कर दी गई है.
मध्य प्रदेश मुफ्त स्कूटी योजना के तहत पेट्रोल स्कूटर लेने पर 90 हजार और ई-स्कूटर लेने पर 1 लाख 20 हजार की राशि दी जाती है. मध्य प्रदेश मुफ्त स्कूटी योजना की शुरूआत साल 2022-23 में की गई थी. इस योजना के तहत गर्ल्स स्कूल से एक टॉपर बालिका को बॉय स्कूल से एक बालक को और वहीं को-एड स्कूल से एक लड़के और लड़की स्कूल टॉपर को एमपी सरकार की तरफ से स्कूटी गिफ्ट की जाती है.
स्कूटी वितरण के साथ ही साथ सेनिटेशन और हाइजीन योजना के तहत 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को 61 करोड़ रुपए डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रासंफर किए गए हैं. इस योजना के अंतर्गत एमपी के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं से 12वीं छात्राओं को प्रतिवर्ष सेनिटेशन और हाइजीन के नाम पर 300 रुपए की राशि प्रदान की जाती है. इसी के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्टायपंड योजना के तहत हॉस्टल में रहने वाली 20 हजार से अधिक बालिकाओं को 7 करोड़ रुपये का स्टायपंड राशि भी जारी किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved