
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा जेल में बन्द कैदियों की श्रेणियों का निर्धारण कर ऐसे कैदी जो लंबे समय से बंद है या जिनकी अपील लंबे समय से लंबित है उनके उचित निराकरण के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित करें। उनपर कठोर कार्रवाई करें। पुलिस संभ्रांत लोगों से संपर्क करें इससे समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। रेरा और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी संयुक्त बैठक करें और प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों का मामला निपटाएं। विकसित भारत संकल्प यात्रा से भोपाल संभाग में अभी तक 10 लाख लोग जुड़े। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि 15 जनवरी से राजस्व प्रकरणों के निराकरण का अभियान चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved