img-fluid

CM मोहन यादव ने कैटेलोनिया के विदेश मंत्री के साथ की बैठक, मर्काबारना फल-सब्जी बाजार का किया दौरा

July 18, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 18 जुलाई को स्पेन यात्रा (Spain Trip) के तीसरे दिन बार्सिलोना (Barcelona) में कई अहम कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मर्काबारना (Mercabarna) के फल-सब्जी बाजार (Fruit and Vegetable Market) का दौरा किया और कैटेलोनिया (Catalonia) के विदेश मंत्री जैम डच गुइलोट (Foreign Minister Jaime Duch Guillot) के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मर्काबारना के 250 एकड़ में फैले विशाल कैंपस का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां फलों और सब्जियों की क्वालिटी, पैकिंग, प्रोसेसिंग और वितरण की आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए अनुकरणीय मॉडल है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फलों का उत्पादन बढ़ रहा है, ऐसे में इस तरह के बाजार मॉडल से राज्य के किसानों को लाभ मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था से न केवल उत्पादों के उचित दाम सुनिश्चित किए जा सकते हैं बल्कि निर्यात की संभावनाएं भी मजबूत होती हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैटेलोनिया के विदेश मंत्री जैम डच गुइलोट के बीच उच्च शिक्षा, तकनीकी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने मध्यप्रदेश के प्रमुख संस्थानों IIT इंदौर, IISER और बार्सिलोना के विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक साझेदारी की संभावनाएं तलाशने पर सहमति जताई। बैठक में फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार हुआ। इसके अलावा, मध्यप्रदेश और कैटेलोनिया के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शन कला, साहित्य, सिनेमा और संग्रहालयों के क्षेत्र में संयुक्त कार्य की संभावनाएं तलाशने पर सहमति बनी।

सीएम डॉ. मोहन यादव और कैटेलोनिया के विदेश मंत्री के बीच मध्यप्रदेश के विश्व धरोहर स्थलों खजुराहो, सांची और भीमबेटका को यूरोप में प्रमोट करने के लिए संयुक्त पर्यटन प्रचार अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई। एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन जैसे संगठनों के साथ खेल, युवा नेतृत्व और जीवन कौशल कार्यक्रमों में साझेदारी की संभावनाएं तलाशी गईं। दोनों ने स्मार्ट सिटी, शहरी परिवहन और हरित भवनों के क्षेत्र में भी तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group) के गठन पर सहमति जताई।

Share:

  • मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर विवाद, हरदा में ब्राह्मण समाज ने जताई नाराजगी

    Fri Jul 18 , 2025
    हरदा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda District) के अबगांव खुर्द में एक कॉलेज संचालक (College Director) ने मुर्गी (Hen) की एक प्रजाति का नाम ‘नर्मदा’ (Narmada) बताया, जिस पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज (Brahmin Community) ने नाराजगी जताई है. इस समाज के लोगों ने कहा कि नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, बल्कि हमारी पूज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved