img-fluid

CM मोहन यादव ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

January 12, 2024

उज्जैन। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यू) की शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने समीक्षा बैठक की। बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (Public Works Minister Rakesh Singh) समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने लोक निर्माण विभाग की बुकलेट क्वालिटी कंट्रोल मैन्युअल फॉर रोड एंड ब्रिजेस का लोकार्पण किया। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली (Central Road Research Institute New Delhi) के सहयोग से प्रदेश की भौगोलिक स्थिति तथा जलवायु के अनुकूल सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए यह मैन्युअल तैयार किया गया है। सड़क और पुल के निर्माण के दौरान डिजाइन, निर्माण की कार्य विधि, निरीक्षण की प्रतिबद्धता और संधारण के विषय में विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिए गए हैं

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे शासकीय भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो थर्ड पार्टी से क्वालिटी ऑडिट भी कारया जाए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि विभाग अन्य राज्यों के किए जा रहे रिफॉर्म्स का अध्ययन करें और उन्हें प्रदेश में लागू करें। दूसरे देश और राज्यों की सड़क निर्माण की बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन करे और प्रेरणा ले। अधोसंरचना के क्षेत्र में कार्य करने वाली बड़ी संस्थाओं के भी चर्चा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शासकीय निर्माण एजेंसियों में आपस में प्रतिस्पर्धा होना चाहिए। जो एजेंसी गुणवत्ता के साथ रिजल्ट देंगी, उसे ही काम मिलेगा।


मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा सड़के प्रदेश के विकास का द्वार है। जिन क्षेत्रों में सड़को का निर्माण होता है। वहां आवासीय और औद्योगिक विकास होता है। अगले 10 वर्ष में विकास की गति को देखते हुए शहरो का चयन करें। और भविष्य की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान कर वैकल्पिक सड़क निर्माण की योजना बनाए। सड़क निर्माण कार्य उच्चतम गुणवत्ता का करें। समय पर कार्य पूरा हो इसका विशेष ध्यान रखें। निर्माण करने के लिए सड़को और भवनों के मेंटेनेंस का भी ध्यान रखें। डॉ यादव ने कहा समग्र विकास की परिकल्पना पर कार्य करते हुए सड़क निर्माण, भवन निर्माण और पुल निर्माण आदि गतिविधियों में प्राधिकरण, नगरीय निकाय, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग आदि को योजना में शामिल करें। उनसे आवश्यक सुझाव ले और योजना बनाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सड़को के निर्माण की योजना बनाते हुए शहरों की सुंदरता का ध्यान रखें। जन आकांक्षाओं अनुरूप और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर सड़क निर्माण की योजना बनाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में एमपीआरडीसी के संचालक मंडल की बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दो स्थानों के बीच दूरी और सफर का समय कम हो, इसे ध्यान में रखकर नए वैकल्पिक मार्ग की तलाश करें।

Share:

  • इंदौर के विजय नगर थाने का प्रभारी बदला, सीबी सिंह नए टीआई होंगे

    Fri Jan 12 , 2024
    इंदौर (Indore): आज डिसीपी ऑफिस से निकाले गए एक आदेश मे एक थाना प्रभारी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है. आदेश मे विजय नगर के वर्तमान थाना प्रभारी रविंद्र गुजर को लाइन भेजते हुए यहाँ नए थाना प्रभारी को भेजा गया है आदेश को तत्काल प्रभाव मे लाने को खः गया हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved