
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) बुधवार को एकदिवसीय दिल्ली प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास, कानून-व्यवस्था, और केंद्र सरकार की सहयोगात्मक योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में चल रहे अधोसंरचना विकास, निवेश संवर्धन, और सहकारिता क्षेत्र के विस्तार से जुड़े प्रस्तावों पर भी अमित शाह को अवगत कराया। चर्चा के दौरान राज्य में पुलिस आधुनिकीकरण, सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा प्रबंधन, और सहकारी संस्थाओं को अधिक सशक्त बनाने के मुद्दे प्रमुख रहे।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में जनकल्याण और विकास के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी और केंद्र से आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान प्रदेश और केंद्र के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने पर भी सहमति बनी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved