img-fluid

कफ सिरप मामले में नागपुर पहुंचे CM मोहन यादव, कहा- तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग

October 09, 2025

नागपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) गुरुवार दोपहर कफ सिरप मामले में नागपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए.

मोहन यादव सबसे पहले नागपुर एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर तरह की मदद का भरोसा दिया. इसके बाद वे नागपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती अन्य बच्चों की भी स्थिति देखी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


मध्य प्रदेश के इस कफ सिरप प्रकरण में अब तक नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 24 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ बच्चे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बच्चों के परिजनों से बातचीत के बाद मीडिया से कहा कि तमिलनाडु सरकार इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि बच्चों की जानें जा रही हैं और आवश्यक जानकारी व सहयोग समय पर नहीं मिल रहा है.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बच्चों के इलाज और जांच से जुड़े हर कदम पर गंभीर है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने कहा, “मैं कांग्रेस के मित्रों से कहना चाहता हूं जो इस पर बात कर रहे हैं, वो जाएं तमिलनाडु और धरना दें कि ये दवाई कैसे बनी. उन्होंने ड्रग लाइसेंस कैसे दिया. एक बार उसको लाइसेंस दिया था तो उसको दोबारा कैसे लाइसेंस रिन्यू कर दिया. राहुल गांधी भी आना चाहें तो जाकर देखें कि तमिलनाडु में वहां की सरकार के खिलाफ जाएं. हम तो उससे प्रभावित पक्ष हैं. दवाई से हमारे बच्चों की जान गई है. हम अपनी ठोस कार्रवाई कर रहे हैं और किसी भी हालत में हम किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं.”

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय बैठक में हुए कई समझौते

    Thu Oct 9 , 2025
    मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच (Between Prime Minister Narendra Modi and British Prime Minister Keir Starmer) द्विपक्षीय बैठक में कई समझौते हुए (Several Agreements were signed during the Bilateral Meeting) । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की यह पहली भारत यात्रा है। मुंबई में हुई इस मुलाकात के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved