
इंदौर. मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav) ने इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर मीडिया से कहा कि एक वर्ष में दो शहरों (two cities) में मेट्रो ट्रेन (metro services) चलाने वाला पहला प्रदेश है। वर्ष 2025 दिसम्बर माह का अंतिम सप्ताह भी मप्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने इंदौर और भोपाल के मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को 2047 विजन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।
साथ ही उन्होंने इसी सप्ताह में ग्वालियर में उद्योग के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा। साथ ही प्रदेश में 4 नवीन मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल मेट्रो के शुभारम्भ को लेकर प्रदेश वासियों को बधाई भी दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved