
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 24 जुलाई को अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में 12.88 हेक्टेयर में 400 करोड़ से अधिक निवेश (Investment) और लगभग 1500 व्यक्तियों को रोजगार (Employment) देने वाली 5 इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे. इनमें गारमेंट सेक्टर में गोकुलदास एक्सपोर्टस, टेक्सटाइल सेक्टर में इंडो एकॉर्ड अप्पेरल्स, हाई टेक इलेक्ट्रानिक में एसेडस प्राइवेट लिमिटेड, फार्मा सेक्टर में सिनाई हेल्थ केयर और कृषि उपकरण में समर्थ एग्रीटेक इकाइयां शामिल हैं.
इससे पहले बुधवार (23 जुलाई) को सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए संकल्पित है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में स्पेन और दुबई की यात्रा में अनेक निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा, ”मध्य प्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष है. गांव से लेकर शहरों तक समृद्धि लाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निर्णायक भूमिका निभा कर मध्यप्रदेश ने नए औद्योगिक युग की शुरूआत की है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved