img-fluid

CM मोहन यादव बोले- OBC को 27 फीसदी आरक्षण देना चाहते हैं, कल ही बुलाओ सर्वदलीय बैठक

August 27, 2025

उज्जैन: उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण (27 percent reservation for OBC) के लिए दमदारी से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में गंभीर है. हम खुले दिल से सर्वदलीय बैठक के लिए भी तैयार हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार के माध्यम से हमारी पार्टी की लाइन है कि हम 27 फीसदी आरक्षण देना चाहते हैं. और 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए हमनें तो दिल खोल के कहा है कि आओ और बात करो.

उन्होंने कांग्रेस के लोग कह रहे हम भी देना चाहते हैं. हमनें कहा आपकी बात मान लेते हैं. कल सर्वदलीय बैठक बुला लेते हैं. सर्वदलीय बैठक में आपका वकील भी हमारा वकील भी जब सुप्रीम कोर्ट ने अब तय कर दिया है कि 23 सितंबर से डे टू डे की तारीख लगेगी तो अब हमारी तो सद्भावना है कि आओ हम मिल बैठकर के एक साथ लड़ें.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “अगर लगता है हर एक वर्ग के लिए चाहे एससी हो, एसटी हो, ओबीसी हो, यह पीएम मोदी की पार्टी जिन्हें सामान्य वर्ग को भी पहली बार 10 फीसदी का आरक्षण दिया. हमारा काम ही सभी वर्गों को साथ ले चलने का है. किसी वर्ग के हक को कोई छोड़ने का, किसी हक के वर्ग को कोई अपमानित करने का नहीं. लेकिन जो राजनीति करते हैं उनका हम कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर के विकास के एक-एक एजेंडे को नीचे तक लागू करें और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को नंबर वन के राज्य के स्तर पर पहुंचाएं.

Share:

  • प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य विवाद में धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री, जानें क्या बोले बागेश्वर बाबा

    Wed Aug 27 , 2025
    छतरपुर। बागेश्वर धाम में पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) महाराज वर्तमान में महाराष्ट्र की यात्रा पर हैं। मुंबई (Mumbai) के भिवंडी में स्थित बागेश्वर सनातन मठ (Bageshwar Sanatan Math) में मंगलवार को गुरु दीक्षा के दौरान उन्होंने देशभर में चर्चा में आए प्रेमानंद महाराज और रामभद्राचार्य महाराज के विवाद पर अपनी राय रखी। पं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved