
श्योपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने श्योपुर जिले के बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर (Sheopur) समेत 6 जिलो के किसानों को फसल क्षति की राहत राशि का वितरण किया। उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया। सीएम ने राहुल गांधी नाम लिए बैगर लल्लू पप्पू कहा और क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को नौटंकी बाज बताया हैं।
अतिवृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा देने गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव हेलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचे। उन्होंने बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम ने जिले के 1,03,048 किसानों समेत प्रदेश के 6 जिलों के प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुआवजा राशि ट्रांसफर की। साथ ही जिलेभर में करोड़ों के विकास कार्यों की भी सौगात दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बैगर उन्हें लल्लू पप्पू कहा और क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को नौटंकी बाज बताया। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं किसी के जवाब में आकर नहीं बल्कि किसानों की समस्या को देखते हुए यहां आया हूं और उन्हें राशि वितरण कर रहा हूं।
सीएम ने नर्सिंग कॉलेज, बड़ौदा में बड़ा नाला, चंद्र सागर तालाब पर पर्यटन केंद्र समेत करोड़ों रुपए के निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा भी की है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत समेत तई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved