img-fluid

CM मोहन यादव कल करेंगे क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ, गंगा दशहरा पर करेंगे 351 फीट की भव्य चुनरी

June 03, 2025

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 4 जून को सुबह 8 बजे उज्जैन (Ujjain) के रामघाट (Ram ghat) से जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Sanvardhan Abhiyan) के अंतर्गत आयोजित क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में 5 जून गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) को मुख्यमंत्री माँ क्षिप्रा को 351 फीट लंबी भव्य चुनरी अर्पित करेंगे। श्रद्धा, संस्कृति और जल संरक्षण के भाव को समर्पित यह आयोजन गंगा दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर होगा। क्षिप्रा लोक संस्कृति समिति के इस दो दिवसीय तीर्थ परिक्रमा आयोजन में संतों, इतिहासकारों, साहित्यकारों और विषय विशेषज्ञों सहित हजारों श्रद्धालु सहभागी होंगे। यात्रा मार्ग में पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।


क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा उज्जैन के रामघाट से 4 जून को प्रारंभ होकर नरसिंह घाट, कर्कराज मंदिर, नानाखेड़ा, त्रिवेणी, शनि मंदिर और गुरुकुल स्कूल तक जाएगी। यहाँ विश्राम एवं प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। यात्रा पुनः प्रारंभ होकर सिकंदरी, गोठड़ा, चिंतामण, भूखी माता, गुरुनानक घाट होते हुए शाम को रामघाट लौटेगी। यहाँ प्रसिद्ध भजन गायक पवन तिवारी की संगीतमय प्रस्तुति होगी। परिक्रमा 5 जून को दत्त अखाड़ा घाट से ध्वज पूजन के साथ पुनः प्रारंभ होगी और रणजीत हनुमान, मंगलनाथ, काल भैरव, सांदीपनि आश्रम, ऋणमुक्तेश्वर तथा अन्य तीर्थों से होकर शाम 5 बजे रामघाट लौटेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 5 जून की शाम दत्त अखाड़ा घाट पर माँ क्षिप्रा को 351 फीट लंबी भव्य चुनरी अर्पित करेंगे। इस अवसर पर भारतीय सेना के सिंफनी बैंड, प्रसिद्ध हरिकथा वाचक ग्वालियर के पं. ढोली बुवा महाराज और मुंबई की प्रख्यात भजन गायिका सुश्री स्वस्ति मेहुल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन में सांसद उमेशनाथजी महाराज, अनिल फिरोजिया, क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा आयोजन के कार्यकारी अध्यक्ष महंत रामेश्वरदास महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं श्रद्धालु शामिल होंगे।

Share:

  • कन्नड़ भाषा विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट की एक्टर को फटकार, कहा- 'आप कमल हासन हों या कोई और...'

    Tue Jun 3 , 2025
    डेस्क: एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) को कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने कन्नड़-तमिल भाषा (Kannada-Tamil language) को लेकर चल रहे विवाद (Controversy) के मामले में कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है. कमल हासन ने कन्नड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved