
भोपाल: दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के नतीजों (Result) से पहले आए एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़ों से बीजेपी (BJP) गदगज नजर आ रही है. बीजेपी का दावा है कि चुनावी परिणाम एग्जिट पोल से भी बेहरत होंगे. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री और बीजेपी ने वरिष्ठ नेता मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की भी एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि है कि काम के बल पर बीजेपी सरकार बनाएगी.
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर सीएम मोहन यादव, कहा, “दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को बीजेपी सत्ता में आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस के कारण दिल्ली प्रदेश की दुर्दशा हुई.”
बीजेपी ने दावा किया कि वह दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी. बीजेपी ने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बेहद नाराज हैं. पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता को बीजेपी से उम्मीद है. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन वाली सरकार बनाना चाहते हैं.
बता दें कि बुधवार (5 फरवरी) को कई एग्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के मुकाबले बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की गई है और कई ने आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved