
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि हम लाड़ली बहना (Ladli Bahana) को तीन हजार रुपए (Three Thousand Rupees) प्रति माह देने के अपने संकल्प पत्र (Sankalp Patra) पर कायम हैं। हमने डंके की चोट पर कहा है और इसे पूरा करेंगे। यह योजना पहले 1000 रुपए प्रति माह से शुरू हुई थी फिर हमने इसे 1250 रुपए किया और रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए। अब हम दिवाली से इसे 1500 रुपए प्रति माह करने जा रहे हैं।
सीएम ने यह भी अहम बात कही है कि जो संकल्प पत्र है उसे पांच साल में पूरा करना होता है और हम लाड़ली बहना को भी तीन हजार रुपए देंगे। दिवाली पर किश्त 1500 रुपए प्रति माह करेंगे। इसके बाद साल 2026 में फिर राशि बढ़ाएंगे, साल 2027 में करेंगे और फिर 2028 में भी बढ़ाएंगे।
सीएम यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार जवाबदेही से चलती है। अय्याशी कांग्रेस करती है और यह उनका रिकॉर्ड है कि सभी नेता जमानत पर चल रहे हैं। बीजेपी सरकार जनता के लिए काम करती है। वहीं कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत के लव जिहाद के लिए फंडिंग के मामले में फरारी पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में कानून का राज चलता है, कानून तोड़ने वालों से निपटना जानते हैं, चाहे वह डकैत हो या डकैत का बाप हो। हमने प्रशासन से भी कहा है जो जहां मिले उसे पकड़ो, हर हाल में कानून का शासन रहेगा।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved