img-fluid

अमरवाड़ा की जीत पर आई CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘बीजेपी की डबल इंजन…’

July 13, 2024

अमरवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को मिली जीत पर सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि ”इस जीत के लिए अमरवाड़ा के भाई – बहनों को बीजेपी को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”

सीएम मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई – बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है.”


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च में कमलनेश शाह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वह 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने बीजेपी की मोनिका बट्टी को 25 हजार से अधिक वोटों से हराया था. छिंदवाड़ा कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.

यहां की अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस 2013 से चुनाव जीतती आ रही है. लेकिन कमलेश शाह के पाला बदल लेने पर उपचुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है. यह झटका न केवल कांग्रेस बल्कि पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए भी है जिनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव हार गए थे.

Share:

  • 'अगर मेहनत के बाद भी हारे तो इसका मतलब...', PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा दावा

    Sat Jul 13 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट कांग्रेस उपचुनाव में हार गई है लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) इस हार को स्वीकार करने के मूड में नहीं लग रहे क्योंकि उन्होंने यह आरोप लगाया है कि यह चुनाव लूटा गया है. दरअसल, मीडिया से बातचीत में पटवारी ने शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved