
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सुरक्षा में बड़ी चूक (Security Breach) हुई. भोपाल (Bhopal) की वीआईपी रोड पर सीएम मोहन यादव के काफिले में एक काली कार (Black Car) आ घुसी. गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. गाड़ी का नंबर MP 08 ZA 3262 था. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने जब कार को रोका, तो गाड़ी के अंदर बैठा एक लड़का भाग खड़ा हुआ.
वहीं, कार में बैठे बाकी लोग नशे में पाए गए. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, भोपाल की कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि सीएम के काफिले में घुसी यह कार गलत साइड से आ रही थी और ड्राइवर भी नशे में गाड़ी चला रहा था. जांच में पाया गया है कि कार चालक गुना से पासपोर्ट बनवाने आया था. मामला गुरुवार (19 जून) की शाम का है. मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ी घुसने से काफिले की रफ्तार धीमी हो गई. कार चालक की करतूत से मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में चूक हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved