
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की सरकार अपने कामकाज के तरीकों में अपने अनोखे प्रयोग के लिए जानी जाती है. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) अब सैटेलाइट (Satellite) की मदद से अपनी सरकार चलाएंगे. इसके लिए नायडू सरकार ने इसरो (ISRO) के साथ समझौता किया है. इससे आम जनता को भी फायदा होगा. अब जनता को रियल टाइम अलर्ट (Real Time Alert) मिल सकेगा.
राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कल सोमवार को बताया कि उनकी सरकार ने रियल टाइम शासन को लेकर अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने के खातिर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ साझेदारी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिणी राज्य के रियल टाइम गवर्नेंस सिस्टम (RTGS) ने सैटेलाइट इमेजरी और साइंटिफिक इनपुट के साथ AWARE प्लेटफॉर्म को बढ़ाने को लेकर सतीश धवन स्पेस सेंटर (SHAR) के साथ 5 साल का करार किया है.
सीएम नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, “वास्तविक समय के नागरिक-केंद्रित शासन पर फोकस करने के लिए अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया, आज इसरो के SHAR और RTGS के बीच 5 साल के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें एसएचएआर के निदेशक राजराजन भी मौजूद थे.”
इस सहयोग के हिस्से के रूप में, सैटेलाइट इमेजरी और साइंटिफिक इनपुट के जरिए कृषि, मौसम, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन आदि से जुड़े 42 ऐप को AWARE प्लेटफॉर्म पर डाला जाएगा. नायडू ने कहा, “AWARE सेटेलाइट्स, ड्रोन, IoT, सेंसर, मोबाइल फीड और CCTV से डेटा को एकीकृत करता है, जिससे नागरिकों और सरकार को एसएमएस, वॉट्सऐप, मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए रियल टाइम अलर्ट और सलाह दी जा सके.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved