img-fluid

सैटेलाइट की मदद से सरकार चलाएंगे CM नायडू, जनता को मिलेगा रियल टाइम अलर्ट

June 03, 2025

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की सरकार अपने कामकाज के तरीकों में अपने अनोखे प्रयोग के लिए जानी जाती है. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) अब सैटेलाइट (Satellite) की मदद से अपनी सरकार चलाएंगे. इसके लिए नायडू सरकार ने इसरो (ISRO) के साथ समझौता किया है. इससे आम जनता को भी फायदा होगा. अब जनता को रियल टाइम अलर्ट (Real Time Alert) मिल सकेगा.

राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कल सोमवार को बताया कि उनकी सरकार ने रियल टाइम शासन को लेकर अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने के खातिर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ साझेदारी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिणी राज्य के रियल टाइम गवर्नेंस सिस्टम (RTGS) ने सैटेलाइट इमेजरी और साइंटिफिक इनपुट के साथ AWARE प्लेटफॉर्म को बढ़ाने को लेकर सतीश धवन स्पेस सेंटर (SHAR) के साथ 5 साल का करार किया है.


सीएम नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, “वास्तविक समय के नागरिक-केंद्रित शासन पर फोकस करने के लिए अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया, आज इसरो के SHAR और RTGS के बीच 5 साल के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें एसएचएआर के निदेशक राजराजन भी मौजूद थे.”

इस सहयोग के हिस्से के रूप में, सैटेलाइट इमेजरी और साइंटिफिक इनपुट के जरिए कृषि, मौसम, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन आदि से जुड़े 42 ऐप को AWARE प्लेटफॉर्म पर डाला जाएगा. नायडू ने कहा, “AWARE सेटेलाइट्स, ड्रोन, IoT, सेंसर, मोबाइल फीड और CCTV से डेटा को एकीकृत करता है, जिससे नागरिकों और सरकार को एसएमएस, वॉट्सऐप, मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए रियल टाइम अलर्ट और सलाह दी जा सके.”

Share:

  • सलमान खुर्शीद ने भी साझा की अपनी पीड़ा, पूछा- क्या देशभक्त होना इतना कठिन है…?

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Senior Congress leader Salman Khurshid) ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा है कि क्या देशभक्त होना इतना कठिन है? खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर यह पीड़ा ऐसे वक्त में साझा की है, जब वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के उठाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved