img-fluid

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

May 03, 2025

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब 30 मिनट तक चली. मीटिंग में हाल ही में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद पैदा हुई सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक से पहले नेशनल कांफ्रेंस (NC) से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनको केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा देंगे, खासकर पहलगाम हमले का बदला लेने और देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर. उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं और केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत दे चुकी है.


इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए लोगों से आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘हमले में शामिल लोग इंसानियत के दुश्मन हैं, वे नरक में सड़ेंगे. सिंधु जल समझौता की पुनरावृति होनी चाहिए.’

फारूक अब्दुल्ला पहलगाम हमले में मारे गए आदिल हुसैन शाह के घर गए और परिवार से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी. आदिल पोनी राइड ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे थे. आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की मौत हुई थी, उनमें आदिल भी शामिल थे. आदिल को छोड़कर सभी पर्यटक थे.

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से लिए जा रहे एक्शन पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री का अधिकार है, मैं कुछ नहीं बोलूंगा’. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ जरूर लगाई. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक बोले कि ऐसे नेताओं के बयान से मामला नहीं सुलझेगा. अगर उसके बयानों पर ध्यान देंगे तो कश्मीर आगे नहीं बढ़ पाएगा.

Share:

  • बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला के मर्डर का राज खोल दूंगा...लॉरेंस की धमकी से बौखलाया पाकिस्तानी डॉन

    Sat May 3 , 2025
    चंडीगढ़। पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी ने कहा है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) और मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के राज खोल देगा। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से बौखलाए शहजाद भट्टी ने कहा कि अगर देश की बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे। भट्टी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved