
भोपाल। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai of Jhansi) को आज भाजपा और कांग्रेस (BJP & Congress) ने श्रद्धांजलि (Tribute) दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने निवास पर लक्ष्मीबाई (Laxmibai) को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने ट्वीट के जरिए लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेताओं ने पूर्व संघ चालक केएस सुदर्शन की जयंती पर माल्यार्पण। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) ने भी सुदर्शन को ट्वीट के जरिए याद किया। इधर कांग्रेस ने इस बार रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmi Bai) की ग्वालियर स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा है। भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में संगोष्ठ रखी गई है। कांग्रेस ने लक्ष्मीबाई के बहाने सिंधिया पर निशाना साधा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved