
डेस्क: 2023 की हिट फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटिगिरी और बेस्ट डायरेक्शन कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) से नवाजा गया. ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) नेशनल फिल्म अवॉर्ड जूरी पर भड़क गए हैं. उन्होंने इसे ऐसे राज्य की बेइज्जत (Disrespected) करना बताया है जो हमेशा से सांप्रदायिक ताकतों (Communal Forces) के खिलाफ रहा है.
सीएम पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें लिखा- ‘केरल की छवि खराब करने और सांप्रदायिक नफरत के बीज बोने के साफ इरादे से, घोर गलत जानकारी फैलाने वाली एक फिल्म को सम्मानित करके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की जूरी ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित एक कथानक को वैधता दी है. ‘
मुख्यमंत्री विजयन ने आगे लिखा- ‘केरल, वो जमीन जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है, इस फैसले से घोर बेइज्जत हुई है. सिर्फ मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सच और हमारे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved