
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस (Congress) नेता एन. सुब्रह्मण्यन (N Subramanian) को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) और सबरीमाला सोने (Sabarimala Gold) के मामले के आरोपी उन्नीकृष्णन पोटी एक साथ दिख रहे हैं। सुब्रह्मणियन जो राज्य कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के सदस्य हैं, उनके खिलाफ चेवयूर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बता दें कि फोटो के कैप्शन में मुख्यमंत्री और आरोपी के कथित करीबी रिश्ते पर सवाल उठाया गया था। पुलिस ने शनिवार सुबह उनके घर जाकर बयान दर्ज किया और बाद में उन्हें पूरी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
सुब्रह्मणियन ने मामले में पत्रकारों से कहा कि जो फोटो उन्होंने शेयर की वह AI-जेनरेटेड नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वीडियो से ली गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीएम की आलोचना करने वालों को जेल भेज रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर के अकाउंट पर भी यही फोटो 29 नवंबर को थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। सुब्रह्मणियन ने कहा कि मैं तस्वीर की असलियत साबित करने की कोशिश करूंगा। मामला अदालत तक जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved