img-fluid

विधानसभा सत्र से पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता

February 23, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में मुख्यमंत्री (CM) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के नेतृत्व वाली भाजपा (BJP) सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है। मंत्री अपने-अपने विभागों का गहन अध्ययन और योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल की कमियों को ठीक करने के लिए ताबड़तोड़ कदम उठाए जा रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।

भाजपा विधायक दल की बैठक आज
वहीं, दिल्ली विधानसभा सत्र से पहले आज भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में विधायकों के साथ सदन में होने वाली कार्यवाही को लेकर चर्चा होगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह बैठक होगी। जिसमें सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री समेत सभी विधायक मौजूद रहेंगे।

सीएजी रिपोर्ट होगी पेश
24 फरवरी को सुबह 11 बजे से सत्र शुरू होगा। पहले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 25 फरवरी को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा और लंबित सीएजी रिपोर्ट को सदन पटल पर रखा जाएगा। 27 फरवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होगा। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण सत्र नहीं बुलाया गया है।

पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक के आसार
सत्र का तीसरा दिन यानी 27 फरवरी को पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हो सकती है। सदन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण पर बहस होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में जवाब देंगी। माना जा रहा है कि विपक्ष पर सत्ता पक्ष सीएजी की रिपोर्ट को आधार बनाकर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ेगा। इसमें हर विभाग से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं का लेखा-जोखा होगा। इधर, आप नेताओं के अनुसार चुनाव के दौरान जितने भी वादे भाजपा ने किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए दबाव बनाया जाएगा। सदन में सवाल पूछे जाएंगे।

Share:

  • आप विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) आतिशी (Atishi) दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) होंगी. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. मीटिंग में सभी विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved